पटना सदर को चार हिस्सों में बांटने का नोटिफिकेशन जारी

पटना।। पटना सदर अंचल को चार हिस्सों में बांटने की अधिसूचना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी कर दी है. बुधवार को बिहार कैबिनेट ने पटना सदर अंचल को 4 हिस्सों में बांटने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी. इसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसे बिहार गजट में प्रकाशित कर इसे लागू कर दिया है. हालांकि नए अंचलों में काम अक्टूबर महीने से ही शुरू हो पाएगा. इनमें से दो पाटलिपुत्र और दीदारगंज अंचल के लिए नया कार्यालय भवन बनने तक अस्थाई भवन से काम होगा.

गजट नोटिफिकेशन के अनुसार पटना सदर अंचल को पाटलिपुत्र अंचल, दीदारगंज अंचल, पटना सिटी अंचल और पटना सदर अंचल में बांट दिया गया है. जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर चार भागों में बंटने के बाद लोगों के काम समय पर हो पाएंगे. पटना की लगभग 25 लाख की आबादी को इससे सीधा लाभ होगा. उन्हें अपने जमीन या किसी सर्टिफिकेट संबंधित काम के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. राजस्व से जुड़े कार्यों का भी निपटारा ससमय हो पाएगा. पटना सदर अंचल के अन्तर्गत आने वाले सभी हलकों और थानों का विभाजन नए अंचलों के आधार पर किया गया है.




कहां होगा अंचलों का दफ्तर

पटना सदर अंचल का काम गांधी मैदान के पास स्थित पुराने अंचल कार्यालय से होगा. पटना सिटी अंचल के लिए कुम्हरार में बने नए कार्यालय से काम होगा. पाटलिपुत्र और दीदारगंज अंचल के नए भवन के लिए भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. तब तक पाटलिपुत्र अंचल का काम राजीव नगर थाना के पुराना भवन में चलेगा. दीदारगंज अंचल का काम सोनवां पंचायत के सरकार भवन में होगा. तीन नये अंचल के साथ पटना में अब कुल 26 अंचल हो गए हैं.

59 नये सृजित पदों पर होगी बहाली

चारों अंचल के लिए कुल 59 पद सृजित किए जाएंगे, जिनमें अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रधान सहायक, लिपिक, राजस्व कर्मचारी, अमीन, चालक और अनुसेवी शामिल हैं.

pncb

Related Post