कटोरा लेकर मांगने जाते हैं विशेष राज्य का दर्जा
आप राज करिए जरूर, लेकिन मजदूरों और किसानों के लिए समय जरूर निकालिए
नीतीश कुमार का मन भाजपा में है: सुधाकर सिंह
किसानों की फसल को खरीदने के लिए मल्टीपल एजेंसी और मंडी कानून बना दीजिए, जीवन भर मुख्यमंत्री रहिए
हम अपने मुंह को सिल लेंगे. कुछ भी नहीं कहेंगे और जरूरत पड़ा तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे
सुधाकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष राज्य का दर्जा लेने के लिए दिल्ली भी जा रहे हैं और 350 करोड़ के विमान पर घूमने का ख्वाब भी देख रहे हैं.राजद के विधायक सुधाकर सिंह काफी दिनों से नीतीश कुमार को लेकर हमलावर हैं. एक तरफ वह किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं तो दूसरी ओर सीएम को लेकर टिप्पणी भी कर रहे हैं. मंगलवार को कैमूर में एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया बल्कि सीएम को भिखारी तक कह दिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगने के लिए नीतीश कुमार हाथ में कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं.
सुधाकर सिंह मंगलवार को कैमूर जिले के मोहनिया डाक बंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 350 करोड़ के विमान पर घूमने की इच्छा रखते हैं और विशेष राज्य का दर्जा लेने के लिए कटोरा लेकर दिल्ली भी जा रहे हैं. ऐसा भिखमंगा हमने अपने जीवन में नहीं देखा. शर्म घोलकर पी गए हैं. छाती ठोक कर कहते हैं कि हम राज करने के लिए आए हैं. आप राज करिए जरूर, लेकिन मजदूरों और किसानों के लिए समय जरूर निकालिए.
सुधाकर सिंह ने कहा कि जो किसानों के शरीर पर थोड़ा बहुत वस्त्र बचा है, उनकी जो थोड़ी बहुत आमदनी है वह अधिकारियों के माध्यम से वसूली करके राजनीतिक फंड इकट्ठा करेंगे और हवाई जहाज खरीदने का अवसर मिलेगा. नीतीश कुमार का तन इधर है और मन उधर भाजपा में है.सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि किसानों की फसल को खरीदने के लिए मल्टीपल एजेंसी और मंडी कानून बना दीजिए, जीवन भर मुख्यमंत्री रहिए. हम अपने मुंह को सिल लेंगे. कुछ भी नहीं कहेंगे और जरूरत पड़ा तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
PNCDESK