पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
कर्तव्य पथ से दिखी नई दिल्ली की नई तस्वीर
पीएम मोदी ने सेट्रल विस्टा एवेन्यू का किया उद्घाटन
बदल गई सत्ता की सड़क राजपथ बना गया कर्तव्य पथ
सभी श्रमिक परिवार के साथ गणतंत्र दिवस पर अतिथि रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और अपनी पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का मौका ऐतिहासिक है जिस पर पूरे देश की नजर है आजादी का अमृत महोत्सव में एक नई प्रेरणा मिली है नये भारत के आत्म विश्वास की आभा दिख रही है पीएम ने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है उपनिवेशवाद के एक और प्रतीक से बाहर आने पर मैं देश के सभी लोगों को बधाई देता हूं. ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत का जीवंत मार्ग है .आज देश ने नेता जी प्रतिमा के साथ गुलामी की तस्वीर ख़त्म कर दी गई है.
सुभाष चन्द्र बोस एक ऐसे महामानव थे जिन्हें पूरी दुनिया उन्हें नेता जी मानते हैं उनका कहना था भारत वो देश नहीं जो जो अपनी गौरवमयी संस्कृति को भुला नहीं सकते अगर उनके आदर्शों पर चलते तो देश आज आधुनिक भारत होता लाल किले में आज म्यूजियम बना दिया गया है हमने गुलामी की निशानियों को मिटा दिया है,पंच प्राण में विकास का संकल्प है देश ने अंग्रेजों के कानूनों को बदल दिया है आज देश गुलाम की प्रवृति से बाहर निकल रहा है हमारा देश सभी मामलों में सारे देशों से महान है राजपथ गुलामी की प्रतीक था आज उसकी आत्मा बदल गई है जब सांसद और मंत्री इस कर्तव्य पथ से गुजरेंगे तो उन्हें कर्तव्य का बोध होगा नई संसद के निर्माण के बाद उसमें काम करने वाले श्रमिकों को भी एक विशेष गैलरी में स्थान दिया जाएगा यह गैलरी आने वाली पीढ़ियों को भी याद दिलाएगी कि लोकतंत्र की नीव में श्रमिकों का योगदान है यही प्रेरणा हर देशवासी को कर्तव्यपथ भी देगा हमारे व्यवहार में हमारे संसाधनों में आधुनिकता का लक्ष्य है.
आज भारत सोशल इन्फ्रास्ट्र्क्चर, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है आज मेडिकल कॉलेज की संख्या में दोगुने की वृद्धि हुई है आज देश में नए आईआईटी बन रहे हैं बीते सालों में साढ़े छह करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों को पाइप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित की गई है भारत का यह सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर सामाजिक न्याय के लिए काम कर रहा है इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है.
एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है, कर्तव्य पथ के आसपास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है बगल में करीब 19 एकड़ में नहर भी है इस पर 16 पुल बनाए गए हैं फूड स्टॉल के साथ दोनों ओर बैठने के भी इंतजाम किए गए हैं इस पूरे क्षेत्र में करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर हरियाली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बनाए गए हैं. शाम को इस इलाके को जगमगाने के लिए आधुनिक लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है शुक्रवार से आम लोग भी इसे देख सकेंगे.
पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी किया यह प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में 23 जनवरी को नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है इसका वजन 65 मीट्रिक टन है इसे मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है इसे एक ग्रेनाइट पत्थर से उकेरा गया है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन श्रमिकों से भी मिले और बातें की जिन्होंने इस सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को बनाया है साथ ही मोदी ने उन्हें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया है पीएम ने सेंट्रल विस्टा में लगाईं गई गैलरी को भी देखा और उससे जुड़ी जानकारी ली.
PNCDESK