भाकपा माले के समागम में शामिल होगा AILAJ

आरा, 22 जनवरी. भाकपा माले आगामी 25 जनवरी 2025 को होने वाले अपने शाहाबाद स्तरीय समागम में शामिल होने के लिए सिविल कोर्ट आरा के बार एसोसिएशन आरा भोजपुर के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सचिव मनमोहन ओझा,पूर्व सचिव जयंत सिंह समेत दर्जनों विद्वान अधिवक्ता साथियों को समागम में शामिल होने के लिए सम्पर्क साध उन्हें आमंत्रित कर रहा है. यह आयोजन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में होने वाला है.

ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस केंद्रीय कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, राज्य संयोजन समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि 9 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में भाकपा माले द्वारा आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को सफल बनाने के लिए यह समागम आयोजित किया गया है.




भाकपा माले एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को अपने एजेंडा में शामिल करती है और अधिवक्ता हित के बारे में बोलने वाली पार्टी है,जो हमेशा संविधान लोकतंत्र न्याय की बात करती है. इसलिए ऑल इंडिया लॉर्ड्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस(आइलाज) और ,समागम एवं रैली में शामिल होने का काम करेंगी.

pncb

Related Post