NET में अपीयर हो रहे हैं तो जान लें ये बातें

By Amit Verma Nov 3, 2017 #CBSE #NET #PATNA #UGC NET
NET के परीक्षार्थियों के लिए विशेष
सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली UGC की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता(NET) परीक्षा रविवार 5 नवंबर को होगी. CBSE के द्वारा ली जाने वाली NET परीक्षा के लिए पटना में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसके साथ देशभर के कुल 91 सेंटर पर नेट का आयोजन हो रहा है.
patnanow की टीम ने इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर विशेषज्ञों की राय ली. विशेषज्ञों ने जिन बातों का ध्यान रखने को कहा है, उसे हम आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके बेहद काम की हो सकती हैं. इसलिए परीक्षा देने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.
परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें-
  • सुबह 9.30 से होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर सकेंगे.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए http://cbsenet.nic.in/cbsenet/root/loginpage.aspx  पर क्लिक करें. यहां अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • परीक्षा केन्द्रों पर इस बार मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक की घड़ी भी अलाउड नहीं है. परीक्षा हॉल में घड़ी टंगी रहेगी जिससे अभ्यर्थी समय देख सकेंगे.

  • तीन पार्ट में होने वाली इस परीक्षा में पहले पेपर में 60 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से किन्हीं 50 सवालों के जवाब देने होंगे. हर सवाल दो-दो नंबर के होंगे. पेपर-2 और पेपर 3 दोनों ही 100-100 अंकों के होते हैं. दूसरे पेपर में 50 प्रश्न होते हैं. इस पेपर में सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होता है. पेपर टू 150 अंकों का होता है. जिसमें कैंडिडेट को सभी 75 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.
  • अगर आप  पेपर वन नहीं दे पाए तो पेपर 2 और पेपर 3 में भी बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती.
  • परीक्षा के लिए आप अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड और फोटो ID कार्ड जरूर लाएं.
  • परीक्षा का समय इस प्रकार है-
पहला पेपर- 9.30AM से 10.45AM
दूसरा पेपर- 11.15AM से 12.30PM
तीसरा पेपर  2PM से 4.30PM




Related Post