मामले पर डीएम से हस्तक्षेप की गुहार भी बेकार
पीएम आवास अलॉट किया बल्कि राशि के भुगतान में तत्परता दिखाई
पीएम आवास देने में अनियमितता से जुड़ा है मामला
सिस्टम की कार्यप्रणाली से व्यथित होकर एक पीड़ित ने फिर से डीएम का दरवाजा खटखटाया है. लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील की सुनवाई में दिए गए फैसले पर अमल नहीं होने की तरफ डीएम का ध्यान दिलाया गया है.मामला पीएम आवास देने में अनियमितता से जुड़ा है. आर्थिक रूप से सक्षम फिरोजा खातून नामक महिला को पीएम आवास दिया गया. उनके पति के पास चारपहिया वाहन है. ये बात डीटीओ की जांच में साबित हो चुका है. इस पहलू को ध्यान में रख कर द्वितीय अपील की सुनवाई के बाद आदेश पारित हुआ.
महिला और उनके खिलाफ शिकायत करने वाले कलाम भी दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पनसल्ला ग्राम के निवासी हैं. कलाम का कहना है कि संबंधित सरकारी अमले ने हकीकत जानते हुए भी बड़ी दरियादिली से संपन्न व्यक्ति को न सिर्फ पीएम आवास अलॉट किया बल्कि राशि के भुगतान में तत्परता दिखाई. द्वितीय अपील के आदेश में दोषी पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया और अन्य लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई. कलाम बताते हैं कि 31 अगस्त को आदेश दिया गया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि भुगतान हुए सरकारी राशि की वसूली भी नहीं हुई है.
दरभंगा, संवाददाता