ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन, स्वास्थ्य, शहरी नवीनीकरण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, खेल,महिला सशक्तिकरण और कला को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्यो के लिए मिला सम्मान
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को न्यूयार्क में मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (मेट) ने परोपकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया. नीता को ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन, स्वास्थ्य, शहरी नवीनीकरण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, खेल,महिला सशक्तिकरण और कला को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्यो के लिए न्यूयॉर्क में इस सम्मान से नवाजा गया. वह इस सम्मान को पाने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं. इस सम्मान के बाद नीता अम्बानी ने कहा है कि यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमारे प्रयास, खासकर शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव ही लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं और हम इस सम्मान के लिए बहुत खुश है.