NEET का रिजल्ट जारी, 22 को तय होगा रिजल्ट का भविष्य

By dnv md Jul 20, 2024 #Neet #Neet ug #supreme court

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी( NTA ) ने 20 जुलाई को NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी कर दिया. NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिजल्ट रिलीज हुआ है. इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है.

दरअसल, गुरुवार 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने तीसरी सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं और रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए. सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी मांगी है. अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को क्या फैसला करता है. पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा को रद्द करने की मांग हो रही है.




pncb

By dnv md

Related Post