गंगा घाटों पर आज जबरदस्त भीड़ थी. मौका था कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का. बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान को पहुंचे थे. पटना के बांस घाट पर भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ के बीच गंगा स्नान कर रहा एक युवक अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसी वक्त जैसे चमत्कार हुआ. पास ही मौजूद 9वीं बटालियन NDRF के जवान संतोष की नजर उस पर पड़ी. संतोष ने तत्काल गंगा में छलांग लगा दी और उस डूबते हुए उस युवक को खींच कर बाहर निकाल लिया.
सुनिए पूरी कहानी युवक की जुबानी-
सुबह 6.05 में हुई इस घटना में जिस युवक को NDRF ने बचाया उसका नाम ओम प्रकाश रजक (27 वर्ष), (पुत्र- रामप्रवेश रजक, निवासी- रिस्तागंज, नौबतगंज, पटना) है.
NDRF के कमांडेंट विजय सिन्हा (9वीं बटालियन NDRF) ने अपने बचावकर्मी द्वारा किये गए इस प्रसंशनीय एवं जीवन रक्षक कार्यवाही के लिए शाबासी दी है.