एक तरफ जहां बाढ़ हर रोज नए-नए इलाकों में अपना पांव पसार रही है वहीं NDRF की टीमें भी पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. आज पंजाब और ओडीशा से NDRF की 4 और टीमें पटना एयरपोर्ट पहुंच गई और इसके साथ ही बिहार में अब 27 टीमें पहुंच गई हैं और इन्हें अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है.
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार के 21 जिलों के करीब 70 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है. इन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना कठिन चुनौती है. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों तक मेडिकल हेल्प और खाना पहुंचाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसमें सरकारी एजेंसियों के साथ सेना और NDRF SDRF के जवान दिन-रात लगे हुए हैं.
NDRF के मुताबिक 7 बटालियन NDRF भटिंडा (पंजाब) से 4 टीमें आज एयर फोर्स स्टेशन बिहटा में IL-74 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट की गई. इन चारों टीमों को क्रमशः छपरा, मोतिहारी, बेतिया और खगड़िया जिलों में भेजा गया है. बिहार में इस तरह NDRF की 27 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगाई गई हैं.