इस नजारे को देख कर कांप उठेंगे आप

जिस नजारे को देखकर आम इंसना चकरा जाए, जहां दूर-दूर तक पानी ही पानी हो, जहां जीने की कोई आस नजर नहीं आ रही हो, वैसी स्थिति में NDRF के जवानों ने कमाल दिखाते हुए 5 लोगों की जान बचाई है. शुक्रवार को मुज़फ़्फ़रपुर के बाढ़ प्रभावित मुशहरी प्रखण्ड में राहत व बचाव कार्य में लगी NDRF टीम के बचावकर्मियों ने एक बोट दुर्घटना के बाद 5 लोगों की जान बचा ली. इस दौरान जो वीडियो सामने आया है वो सचमुच दिल दहलाने वाला है.




शुक्रवार को सुबह लगभग 08.25 बजे NDRF टीम कमाण्डर निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि मुशहरी प्रखण्ड अन्तर्गत नरौली गांव से मैनक्या गांव जा रही एक सिविल बोट बूढ़ी गंडक नदी की बाढ़ में पलट गई है. नाव पर सवार 5 लोगों की जान खतरे में है. सभी लोगों की जान बचाना वहाँ नजदीक में ऑपेरशन में लगी NDRF बचावकर्मियों के समक्ष एक चुनौती थी. बिना समय गंवाए NDRF के बचावकर्मी तुरन्त घटनास्थल के नजदीक बोट से पहुँचे.

जरा आप भी नजर डालिए इस दिल दहला देने वाले दृश्य पर

घटनास्थल का दृश्य बहुत ही मार्मिक और दिल दहला देने वाला था. बोट पलटने के बाद उसपर सवार सभी 5 लोग – मुहम्मद हबीब (60 साल), मुहम्मद सद्दाम (27 साल), मु. गुलाब (30 साल), मु. आयूब (19 साल) और जमीला खातून (57 साल), पानी के तेज धारा में बहते-बहते अपनी जान बचाने के लिए सहारा के रूप में 2 पेड़ों की टहनियाँ पकड़ रखे थे. उनके बोट पर दो बकरियाँ भी थी. उनहोंने बकरियों को भी पेड़ के सहारे मुश्किल से रोक रखा था. मुसीबत की इस घड़ी में सभी भयाक्रान्त थे.

NDRF के बचावकर्मी साहसिक कदम उठाते हुए तेज धारा में फंसे सभी 5 लोगों तथा उनकी 2 बकरियों को बारी-बारी से सुरक्षित बाहर निकाला और उनका जीवन बचा लिया. NDRF टीम कमाण्डर के अनुसार यदि बचावकर्मी देर से घटनास्थल पर पहुंचते तो ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.

Related Post