पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले और यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मुकेश साहनी अब एनडीए गठबंधन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. जब से भाजपा और जदयू ने बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुकेश सहनी से किनारा कर लिया है तबसे मुकेश सहनी भाजपा पर विश्वासघात का आरोप लगा रहे हैं. रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी ने कहा कि जब जरूरत थी तब वर्ष 2020 में मुझे बुलाया गया और अब भाजपा को बड़ी पार्टी होने का गुमान हो गया है.
रविवार को पटना में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने साफ कहा कि वे फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बने हुए है लेकिन आगे क्या होगा यह नहीं कह सकते. उन्होंने संकेत दिया कि वह भाजपा के रुख से नाराज हैं और अब एनडीए में जब भाजपा ने उनसे किनारा कर लिया है तो वे आगे कोई भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में वे अकेले सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. मुकेश साहनी 11 मार्च को झारखंड में अपनी पार्टी लांच कर रहे हैं.
#mukeshsahni #vip #biharnda #biharpolitics
pncb