हमेशा सपनों को हकीकत में बदलने में विश्वास रखता है एसोसिएशन
पहली बार “हाइब्रिड” मीट का आयोजन 18 दिसम्बर को
खेल, संगीत और पुरस्कारों से भरपूर एक आकर्षक, इंटरैक्टिव कार्यक्रम होंगे
वर्तमान नोट्रेडेम अकादमी, पटना एलुमनाई एसोसिएशन, दिसंबर 2019 में नए विचारों और नई सोंच के साथ अस्तित्व में आया. अर्चना रानी(अध्यक्ष) के नेतृत्व में सुब्रत झा गौतम (सचिव), डॉ. दीप्ति राज (कोषाध्यक्ष), साइमा सलाहुद्दीन, (संयुक्त सचिव) और श्रद्धा रानी (संयुक्त कोषाध्यक्ष) ने संघ का कार्यभार संभाला. “समाज को वापस देने की भावना” हमेशा नॉट्रेडेम की शिक्षा की आधारशिला रही है. यही वह भावना है जो पूर्व छात्रों को एक साथ बांधती है. इससे पहले कि एसोसिएशन अपना काम सुचारू रूप से शुरू कर पाता, पूरी दुनिया कोरोना जैसी घातक महामारी की चपेट में आ गई. लॉकडाउन के दौर में निराशा और भयानक सन्नाटे के अनुभव के बीच भी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी.” मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो ! एसोसिएशन ने भूख और निराशा से तड़पते जरूरतमंदों और गरीबों के आंसू पोंछने का सच्चा प्रयास किया.
एसोसिएशन ने डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए पूरी दुनिया में रह रहे डेमियन को “कॉम्बैट कोविड -19 कैंपेन के माध्यम से संगठित किया, जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा दिए गए योगदान का उपयोग शहर के हर नुक्कड़ से 200 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन प्रदान करने में किया गया. हमें इस बात की भी खुशी है कि हमारे एसोसिएशन ने 2021 में पहली बार वर्चुअल एलुमनाई मीट का आयोजन किया, जहां दुनिया भर के सैकड़ों डेमियन मीट को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए जुड़े ! हमारा लक्ष्य दुनिया भर के सभी डेमियंस को एक सूत्र में बांधना है जिसके लिए हम एक केन्द्रीयकृत प्लेटफॉर्म लाने की योजना बना रहे हैं. अपने लक्ष्यप्राप्ति को आसन बनाने के क्रम में हमने इस वर्ष पहली बार “हाइब्रिड” मीट का आयोजन किया है, जिसमे दुनिया भर के फिजिकल और वर्चुअल मीट माध्यम से एक दुसरे से जुड़ पाएंगे. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का वादा है कि एलुमनाई न केवल एक दुसरे से जुड़ पायेंगे बल्कि खेल, संगीत और पुरस्कारों से भरपूर एक आकर्षक, इंटरैक्टिव कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे |
एसोसिएशन ने सबसे प्रतिष्ठित “सुपर अचीवर अवार्ड” को लोकतांत्रित करने का भी प्रयास किया है जिसके परिणामस्वरूप प्रत्येक पंजीकृत सदस्य को अपनी उपलब्धियों के लिए खुद को नामांकित करने और साथियों एवं एसोसिएशन द्वारा स्वीकार किए जाने का उचित मौका दिया गया है.निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए मतदान प्रणाली भी शुरू की गई है. ये सभी कदम पूरी तरह से डिजिटलीकरण के माध्यम से संभव हो पाए हैं, जिससे हर एलुमना को चुनाव लड़ने का अधिकार और साथ ही वोट देने का अधिकार मिलता है.हम दुनिया भर से अपने सर्वश्रेष्ठ पूर्व छात्रों को एकसाथ लाने की योजना बना रहे हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चियों को जिम्मेदार महिलाओं के रूप में विकसित होने में मदद मिल सके, जिससे नारीत्व को अधिकाधिक गौरवान्वित किया जा सके. इसलिए नोट्रेडेम अकादमी, पटना एलुमनाई एसोसिएशन का सहक्रियात्मक विकास हमारे मिशन और लक्ष्य की दिशा में एक अपरिहार्य कदम है. एसोसिएशन का हर एक सदस्य इस “हाइब्रिड” मीट को यादगार बनाने के लिए अथक रूप से प्रयासरत है |इस मौके पर अध्यक्ष अर्चना रानी, सचिव सुब्रता झा गौतम सह सचिव सायमा सलाहुद्दीन और कोषाध्यक्ष डॉ दीप्ती राज कई लोग उपस्थित थे.
PNCDESK