NDA में शामिल हुआ JDU

जेडीयू के मुख्य एजेंडे पर आज मुहर लग गई. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में शनिवार को जेडीयू के एनडीए में शामिल होने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हो गया. इसके साथ ही अब जनता दल यू नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा हो गया है.




ये भी संभावना है कि नीतीश कुमार को NDA का संयोजक बना दिया जाए. साथ ही जदयू को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी भी तय है. सूत्रों के मुताबिक आरसीपी सिंह और हरिवंश या वशिष्ठ नारायण सिंह को जदयू की ओर से मंत्री बनाया जा सकता है.

File Pic

इसके अलावा आज जदयू की बैठक में शरद यादव पर कोई फैसला नहीं हुआ. शरद यादव को फिलहाल और मोहलत दी गई है. पार्टी के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ होने के नाते उनपर कार्रवाई का फैसला टाल दिया गया है. जानकारी के मताबिक, अगर वे लालू की रैली में 27 अगस्त को शामिल हुए को उनपर कार्रवाई तय है.

जिस वक्त सीएम नीतीश के 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर बैठक चल रही थी, उसी दौरान उनके घर के बाहर शरद और लालू समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और ना सिर्फ आम लोगों और नीतीश समर्थकों बल्कि मीडिया के साथ भी मारपीट की. हंगामे के बाद आनन फानन में पुलिस और रैपिड एक्शन की टीम वहां पहुंची. पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Post