NDA को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बयान दिया है. पिछले कई दिनों से लगातार सीट शेयरिंग और टूट को लेकर एनडीए में बिखराव की खबर आ रही है. विपक्ष भी लगातार एनडीए में टूट का दावा कर रहा है. इन सबपर विराम लगाने की कोशिश करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए पूरी तरह साथ है. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जब चुनाव का वक्त आएगा तो सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. फिलहाल आपको कोई दिक्कत दिख रही है क्या. उन्होंने कहा कि कौन पार्टी क्या दावा कर रही है ये जानने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा कि आज एनडीए के सभी घटक दल मिलकर काम कर रहे हैं. इसलिए मैं बेकार की बातों पर ध्यान नहीं देता.
दरअसल पिछले दिनों पहले एनडीए की पहली बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा की अनुपस्थिति और फिर इफ्तार पार्टी में भी रालोसपा से अन्य दलों की दूरी देखने को मिली. हालांकि बीजेपी ने हरसंभव कोशिश की है रालोसपा संग नजदीकी की. लेकिन जदयू और लोजपा की रालोसपा से दूरी बीजेपी के लिए एनडीए में एकजुटता बनाने की कोशिश को मुश्किल बना सकती है.