बिहार एनडीए ने शुक्रवार को विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. पटना के एक होटल में हुए प्रेस कॉन्फ्रेन्स में एनडीए के सभी चार घटक दलों के नेता शामिल थे.

तारापुर विधानसभा सीट पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजीव कुमार सिंह पहले भी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से खाली हुई थी. इस सीट पर जदयू ने शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है




तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नामांकन 1 अक्टूबर से अक्टूबर तक होगा जबकि नतीजे 2 नवंबर को आएंगे.

By dnv md

Related Post