एनडीए से जदयू नेता ने किया नामांकन, 23 को है चुनाव

पटना।। जदयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. 23 जनवरी को बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव होगा. चुनाव का रिजल्ट उसी दिन आने की संभावना है. विधान परिषद में राजद नेता सुनील कुमार सिंह की बर्खास्तगी के बाद खाली हुई सीट पर ये चुनाव हो रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद् के उप निर्वाचन के लिए एनडीए के जदयू प्रत्याशी ललन प्रसाद के नामांकन में शामिल हुये. बिहार विधान सभा, सचिव के कार्यालय में ललन प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया.




नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, लघु जल संसाधन मंत्री सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.

pncb

Related Post