मिलन समारोह में जमकर झूमे पूर्ववर्ती विद्यार्थी और शिक्षक

By Nikhil Dec 18, 2017 #NDA alumni meeting
रविवार 17 नवम्बर को नोट्रेडेम एकेडमी छात्र संघ के तत्वाधान में नोट्रेडेम एकेडमी के पूर्ववर्ती छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें करीब 120 पूर्ववर्ती  छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
संघ की सचिव सना फहीम ने बताया कि रैम्प वॉक के बाद 2009 बैच की मैत्रेनी मिश्रा को नोट्रेडम एकेडमी एलुमिना मिट 2017  की सुपर एलुमिना चुना गया जबकि 1996  बैच के लोकेश सिन्हा को सुपर एलुमुनस  के लिए सेलेक्ट किया गया| दोनों विजेताओं को नोट्रेडम एकेडमी की प्रिंसिपल सिस्टर मेरी जेस्सी एवं प्रोवेंसियल सुपीरियर सिस्टर मेरी टेस्सी द्वारा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया |
               रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “सुपरपूर्ववर्ती छात्राओं” का रैंप पर चलना और पेपर डांस था। रैम्प वॉक और पेपर डांस पर ओल्ड एज छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाएं जमकर थिरकी तो ऐसा शमा बंधा की कैम्पस गुलजार हो गया| एलुमिनी मीट में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की नजरें जैसे ही कैम्पस में एक-दूसरे से मिली तो सभी गले लग पुरानी यादों में खो गये| छोटों ने बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया वहीं बड़ों ने गले लगाकर अभिवादन भी किया| इस दौरान अपनी अपनी यादें साझा  करते हुए सभी भावुक हो गए| सबों ने एक-दूसरे की वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकर रोमांचित भी होती रही|संघ की अध्यक्ष सुमन चौबे  ने कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्ववर्ती छात्र -छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार जताया| कार्यक्रम में  नोट्रेडेम एकेडमी  स्कूल के लिए उसे लंबे समय (1978 – 2004) तक समर्पित सेवा भाव के लिए नोट्रेडेम एकेडमी की सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती यशोधरा ठाकुर उर्फ़ मंजू ठाकुर को  पूर्ववर्ती  छात्रओं की समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया।
नोट्रेडेम एकेडमी की  सिस्टर मैरी बीना ने कहा की यह कार्यक्रम अपने पसंदीदा शिक्षकों और सहपाठियों को फिर से एक साथ जुड़कर अपनी सुख-दुःख और यादों को साझा करने का मंच प्रदान करता है| नोट्रेडेम एकेडमी की प्रोवेंसियल सुपीरियर सिस्टर मेरी टेस्सी ने कहा पुराने और वर्तमान छात्र छात्राओं व शिक्षकों को विधालय के बाहर और भीतर की हो रही गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए नोट्रेडेम एकेडमी  छात्र संघ एक बेहतर और सुखद अहसास कराने का अवसर दे रहा है| मीट में बड़ी संख्या में नोट्रेडेम एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे .
(संवाददाता अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post