लातेहार में 6 नक्सली मुठभेड़ में ढ़ेर,सर्च ऑपरेशन जारी

By pnc Nov 23, 2016

बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ से हुई मुठभेड़ 

20 से 25 नक्सलियों से सीआरपीएफ के जवानों का सामना




झारखंड के लातेहार में बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ ने आज एक एनकाउंटर में 6 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस को नक्सलियों के पास से  भारी तादाद में हथियार भी मिले हैं.आपको बता दे किइस इलाके में बूढ़ा पहाड़ इलाका नक्सलियों को गढ़ माना जाता है. एनकाउंटर के बीच कई नक्सली भाग भी गए.

1_1469271011

लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी है और इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 से 25 नक्सलियों से सीआरपीएफ के जवानों का सामना हुआ. एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी भी हुए हैं. इनमें से कई घने जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले.हालांकि, सर्च आपॅरेशन इलाके में जारी है.मारे गए नक्सलियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इनके पास से कई राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक कारबाईन और गोलियां बरामद की गई हैं.इसमें पुलिस से लूटे हुए हथियार भी शामिल हैं.

 

By pnc

Related Post