अम्बा डांडिया ने मचाया धमाल, खूब नाचे बच्चे,बूढ़े और युवा
अम्बा डांडिया उत्सव का 7वां आयोजन रंगकर्मी लीलावती पांडेय को समर्पित
आरा,18 अक्टूबर. जिले में लोगों के बीच डांडिया उत्सव का क्रेज लाने वाले अम्बा डांडिया उत्सव का मंगलवार को 7वां आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की आरती से सम्पन्न हुआ और फिर वरिष्ठ रंगकर्मी लीलावती पांडेय के को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बताते चलें कि लीलावती पांडेय का देहांत हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था. वे चर्चित रंगकर्मी, निर्देशक व पत्रकार ओ पी पांडेय की माँ थीं. वे आरा रंगमंच की पहली ऐसी कलाकार थीं जिन्होंने रियल लाइफ के बेटे के साथ मंच पर भी माँ के किरदार को जीवंत कर रंगमंचीय इतिहास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. आरा रंगमंच से जुड़े सभी कलाकार भी उन्हें अपनी माँ की तरह ही मानते थे.
लीलावती पांडेय ने चौपट नरेश मिसिंग नाटक में अभिनय के साथ ही माँ माटी माइग्रेशन के वीडियो सांग और छठ के एक म्यूजिक वीडियो पूरा होई असरा हमार में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के बीच एक विशेष छवि बनाई थी. उनके निधन से आरा रंगमंच के कलाकारों के बीच मायूसी है और उनकी जगह को भरना मुश्किल है. वे अम्बा डांडिया उत्सव के हर आयोजन में सबसे अग्रणी रहती थीं. उनके आगमन मात्र की खबर से महिलाओं और युवाओं के बीच एक खुशी और अलग तरह की उत्सुकता रहती थी.
अम्बा के बैनर तले 2016 से होनेवाले इस डांडिया उत्सव को ओ पी पांडेय और उनकी टीम लगातार करते रहे हैं. शहर में हमेशा से एक नई सोंच को लाने का काम उनकी टीम ने किया है.
इस बार का आयोजन अम्बा के सदस्यों ने नही करने की ठानी थी लेकिन उनके पुत्र ओ पी पांडेय ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने तय किया कि इसबार का आयोजन होना चाहिए क्योंकि वे एक लोकधर्मी कलाकर थीं. अपने निधन से पूर्व भी वे अक्सर इस आयोजन की तिथि पूछती रहती थीं. परिवार के सदस्यों ने अम्बा टीम के सदस्यों के साथ मीटिंग कर उनकी इस इच्छा को बताया और इसबार भी आयोजन को जारी रखने का निर्णय लिया जिसके बाद 7वें साल भी आयोजन को जारी रखा गया जिसे सदस्यों ने उनको समर्पित करने का फैसला किया. इस अवसर पर लीलावती पांडेय का पूरा परिवार उपस्थित रहा जिसमें उनके तीन बेटे ओ पी पांडेय, विकाश पांडेय, ज्ञान कुमार पांडेय और उनकी एक बहु प्रियंका पांडेय भी शामिल रहे.
अम्बा द्वारा लोगों को डांडिया के बहाने ही सही, एक साथ लोगों को एक जगह लाकर सम्मान देने का कार्यक्रम लोगों को इस कदर भाया कि लोग अपने परिवार के साथ हर वर्ष इस आयोजन के लिए तैयार रहते हैं. शहर में डांडिया कई होते हैं लेकिन लोगों को इंतजार बस अम्बा डांडिया का रहता है क्योंकि पारिवारिक माहौल अम्बा द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में जो मिलता है वह किसी अन्य आयोजन में नही. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी ओ पी कश्यप ने किया.
आयोजन को लोगों तक पहुँचाने के इस सफल कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह, गोलू प्रताप सिंह, मनीष सिंह उर्फ दुलदुल सिंह, अभिषेक द्विवेदी, राहुल सरकार,सुनीता सिंह, प्रियांशु भास्कर पाठक,राजू कुमार,अदिति कुमारी,अंजली सिंह सुरवार, नमस्ते, दीप्ति कश्यप,अंकिता कश्यप,गौरी तिवारी आदि का बड़ा योगदान रहा.
आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट