शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता के आगमन के पूर्व सभी देवी स्थलों,शक्तिपीठ,पूजा स्थल और घरों में माता का कलश स्थापना वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुआ और सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं लम्बी कतार लगाकर माता दुर्गा का पूजा अर्चना किया. साथ ही मंगल कामना की.
इस नवरात्र में माता का आना और जाना दोनों ही अशुभ माना जा रहा है क्योंकि माता का आगवन डोली और विदाई मुर्गा पर है इसलिये दोनो स्थिति में उथल-पुथल की आशंका जताई जा रही है.
यह बात छोटी पटना सिटी स्थित पटनदेवी शक्तिपीठ के मन्थ अभिषेका नंद महाराज ने बताई.
पटना सिटी से अरुण