पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | लोक पंच द्वारा मंगलवार 3 सितम्बर को संध्या 5 बजे सारन जिला के तरईया में नॉटय शिक्षक की बहाली का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि हम रंगकर्मियों को भी रोजी रोटी से जोड़ा जाए, स्कूल और कॉलेजों में नाटक की पढ़ाई हो और नाट्य शिक्षक की बहाली हो. इस नाटक के माध्यम से रंगकर्मियों के वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है, जिसमें राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों जिम्मेवार है. रंगकर्मियों के कई तरह के मिलने वाले ग्रांट पूरी तरह बंद कर दी गई है, फिर भी रंगकर्मी रंगकर्म कर रहे हैं और करते रहेंगे.
इसमें भाग लेने वाले कलाकार हैं रजनीश पांडे, मॉडल समीर, अभिषेक राज, ममता सिंह, आरती कुमारी, अभिमन्यु, मनोज शुक्ला. इस नाटक के लेखक निर्देशक मनीष महिवाल हैं.




By Nikhil

Related Post