ताइक्वांडो ओपेन चैम्पियनशिप में भाग ले रहे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के : सतीश राजू


खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए बेहतर सुविधाएं : उप मेयर
चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ताइक्वांडो ओपेन चैम्पियनशिप का आयोजन

अतिथियों का स्वागत कृष्णा निकेतन की बैंड टीम ने किया




पटना,पटना जिला ताइक्वांडोसंघ के द्वारा चतुर्थ रामदेव महतो मेमोरियल ओपेन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन पटना सिटी स्थित अरोड़ा हाऊस किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना नगर निगम की उपमेयर रेशमी चंद्रवंसी,भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र,ज़दयू प्रवक्ता अनंत अरोड़ा, ताइक्वांडो एसोसिएशन बिहार के महासचिव सुधीर सिंह,जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजू एवं चिकित्सक जय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यह प्रतियोगिता विगत 1 दिसंबर से शुरू है जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग पांच सौ बच्चे एवं बच्चियों ने हिस्सा लिया है .


प्रतियोगिता के उद्घाटन मे आये हुए अतिथियों का स्वागत कृष्णा निकेतन की बैंड टीम ने बैंड बजाकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कृष्णा निकेतन की बैंड टीम ने बेह्तरीन प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर कृष्णा निकेतन टीम की ताइक्वांडो कोच आशा मेहता मौजूद रही। इस तरह की प्रतियोगिता में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा खिलाड़ियों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसकी जानकारी जिला ताईकोन्डो संघ के सचिव जय प्रकाश मेहता ने दिया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अनुज जी, विकास सिंह, कुमार कर्मवीर, प्रेम प्रकाश, संदीप कुमार, विक्रम कुमार, शशिभूषण, निखिल कुमार, राजेश कुमार मौजूद रहे.

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश राजू ने कहा कि ताइक्वांडो ओपेन चैम्पियनशिप में भाग ले रहे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के हैं उनके खेल में अच्छे प्रशिक्षण और सुविधा की कमी न हो तो वे राष्ट्रीय स्तर पर जिले के साथ अपने राज्य का नाम रौशन करंगे। बतौर मुख्य अतिथि उप मेयर रशिम चन्द्रवंशी ने कहा कि लड़कियों के लिए ताइक्वांडो आत्म रक्षार्थ खेल है इसे ग्रामीण स्तर पर तक ले जाना आज के समय की जरुरत है। उद्घाटन सत्र के मैच में पटना के खिलाडियों का दबदबा देखने को मिल. पटना जिला के पुरुष और महिला टीम ने जमुई लक्खीसराय गोपाल गंज को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया कल प्रतियोगिता का समापन शाम 4 बजे होगा.इस अवसर पर बतौर मुख्य तिथि पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू उपस्थित रहेंगी.

रवींद्र भारती

By pnc

Related Post