बिहिया में ग्रामीणों की पिटाई से भड़के मनियारा गांव के लोगों ने बिहिया तियर पथ पर कमरियाव नदी पुल के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया.सड़क जाम करने वाले लोग पिटाई की घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.बाद में जाम स्थल पहुँचे बीडीओ , सीओ, बिहिया थाना अध्यक्ष तियर तथा एस डी पी ओ जगदीशपुर द्वारिका पाल ने लोगों को समझाया तथा कार्रवाई का भरोषा देकर सड़क जाम हटवाया.जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के तीन युवकों को बिहिया जाने के क्रम में कमरियाव गांव के समीप जम कर पिटाई की गई थी.
पिटाई से जख्मी सुनील कुमार,शैलेश महतो,तथा प्रमोद साह को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ उपचार के बाद गम्भीर रूप से जख्मी सुनील कुमार को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया.घटना का कारण दुर्गा पूजा के मेले में दोनों गांव के युवकों के बीच आपसी रंजिस बताया जाता है.इस दौरान एस डी पी ओ ने जाम स्थल के समीप ही मनियारा गांव के लोगों से पूछताछ के आधार पर कमरियाव गांव के 21 ग्रामीणों की सूची तैयार की जिन पर आरोप है कि वे मारपीट की घटना में शामिल थे.बताया जाता है कि दोनों पक्ष में विवाद की शुरुआत नवरात्र के दौरान सप्तमी की रात तब शुरू हुई जब मनियारा गांव में स्थित पूजा पंडाल में चल रहे नाटक मंचन के दौरान कमरियाव के युवकों ने अपने गांव के युवा कलाकार को मंच पर प्रस्तुति करने की समय की माँग करने पर मंच व्यवस्थापक द्वारा समय नही दिया गया.जिससे आक्रोश में आकर कमरियाव के युवकों ने अपने गांव लौटते वक्त रात में ही रास्ते में उपद्रव मचाया.इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद अष्टमी एवं दशहरा की रात भी हुआ. दशहरा की रात भी झड़प हुई थी पर पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया. हालांकि विसर्जन के दिन पुलिस ने अपनी निगरानी में शांति पूर्वक विसर्जन सम्पन्न करवा लिया था.तियर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मनियारा के शंकर दयाल यादव के आवेदन पर 21 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रिपोर्ट -बिहियां से दिलीप ओझा