ये तस्वीरें उन रेल यात्रियों की हैं जो किसी दूर शहर से अपने घर जा रहे हैं छु्ट्टियों में. जाहिर है बाहर कमाकर अपने घर पैसे भेजने और पर्व त्योहार के वक्त परिवार के साथ रहने को लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं. और ऐसे ही रेल यात्रियों पर नजर होती है नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की. परिवार के लिए साल भर कमाकर दीवाली-छठ के मौके पर घर आने की जल्दी में ये यात्री अक्सर अंजान लोगों पर भरोसा कर लेते हैं. भरोसे में आकर उनका दिया खाना या पानी उपयोग करना ही यात्रियों के लिए खतरनाक साबिता होता है. क्योंकि उस खाना, पानी या चाय में अक्सर नशीली वस्तु मिली होती है, जिससे रेल यात्री अपना होश खो बैठता है और इस का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्य उस यात्री का सारा सामान लेकर चंपत हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ , सोमवार को दानापुर में 561 अप ट्रेन में. ऐसे 2 यात्रियों को स्टेशन पर उतारा गया है. उनके होश में आने पर ही सारा वाकया पता चल पाएगा. लेकिन इन्हें देखकर आप जरूर सबक ले लीजिए कि यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करेंगे.
रिपोर्ट- अजीत