“मैंने कभी राष्ट्रपति से ऐसा पुरस्कार प्राप्त करने की कल्पना नहीं की थी”

By dnv md Mar 9, 2022 #Nari shakti samman

पटना : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भोजपुर की उद्यमी अनीता गुप्ता को प्रतिष्ठित ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 2020 और 2021 के लिए देश भर में 29 उत्कृष्ट महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपये का नकद मानदेय दिया जाता है.




अनीता ने अब तक बिहार में 1 लाख से अधिक महिलाओं को विभिन्न हस्तशिल्प और क्रोकेट ज्वैलरी पर कौशल प्रशिक्षण दिया है और 2001 में आरा में स्थापित अपने भोजपुर महिला कला केंद्र के माध्यम से 10,000 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, अनीता ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि महिला सशक्तिकरण और प्रतिभा के लिए उनकी कड़ी मेहनत को पहचाना गया है.

pncb

By dnv md

Related Post