किसी भी हालात से निपटने के निर्देश मिले सेना प्रमुखों को
पाकिस्तान की ओर से बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों और सुरक्षा सलाहकार के साथ आवश्यक बैठक कर हालत का जायजा लिया .इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी ने जल थल और वायु सेना के आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह,नेवल चीफ एडमिरल सुनील लंबा,वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल बिरेन्द्र सिंह धनोवा और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव और देश की ओर से जारी कार्रवाई पर की समीक्षा की . सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मोदी ने आंतरिक सुरक्षा पर भी चर्चा की और किसी भी हालात से निबटने के निर्देश भी दिए .