प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून स्थित वार मेमोरियल पहुँच कर शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी जहाँ उन्हेंसेना के तीनो अंगों की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया .इस मौके पर प्रधानमंत्री ने विजिटर बुक में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई .वे कमान्डरों के संयुक्त कांफ्रेंस में भी शामिल हुए. देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा आयोजित तीनों सेनाओं का कोर कमांडर सम्मेलन चल रहा है सम्मेलन में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोवा, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लिया. दक्षिण एशिया में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड के राज्यपाल डॉक्टर कृष्णकांत पौल, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ज्वालीग्रांट हवाई अड्डे पर स्वागत किया. प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर के द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी परिसर पहुंचे. दक्षिण एशिया में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है. राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय को इस सम्मेलन को लेकर कोई भी जानकारी न देने को कहा है.


The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar is also seen.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar is also seen.
