पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | पटना हाईकोर्ट में वकील कोटे के 15 वकील जल्द जज बन सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पटना हाईकोर्ट में जजों की लगातार घटती संख्या को देखते हुए वकील कोटे से जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, पर मौजूदा समय में केवल 28 जज कार्यरत हैं. जजों की भारी कमी के कारण मुकदमों का निपटारा नहीं हो पा रहा है. इन्हीं पर नियुक्ति के लिए वकील कोटे से 15 वकीलों और न्यायिक सेवा कोटे से 7 नामों की अनुशंसा की गई है. चीफ जस्टिस एपी शाही, जस्टिस ज्योति शरण तथा जस्टिस राकेश कुमार की कॉलेजियम ने इन वकीलों को जज बनाने की अपनी अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेज दी है.
वकील कोटे से कुमार मनीष, अमित श्रीवास्तव, पीयूष लाल, जेके वर्मा, संदीप कुमार, शिल्पा सिंह, मनीष कुमार, संजय गिरी, राजकुमार, अमित पवन, अर्चना खोपड़े, डॉ अंशुमान, राशिद इजहार, खातिम रजा और मृगांक मौली का नाम भेजा गया है. उम्मीद है कि नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी जल्दी से जल्दी नियुक्ति करना चाह रहे हैं, क्योंकि यहां से उनका पुराना रिश्ता रहा है.