नई शिक्षा नीति-2019 एवं शिक्षा-बचाओ रथ-यात्रा को लेकर तैयारी समिति की बैठक संंपन्न

By Nikhil Aug 2, 2019 #koilwar #PATNA NOW

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | केन्द्र सरकार की ओर से जारी नई शिक्षा नीति 2019 की समीक्षा एवं शिक्षा- बचाओ रथ- यात्रा को लेकर होने वाले एकदिवसीय कन्वेंशन को सफल बनाने हेतु भोजपुर जिला तैयारी समिति की बैठक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार किरण के आवास, श्री कृष्ण पुरी,धोबीघटवा आरा में की गई. बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत कन्वेंशन के लिए आरा शहर स्थित अमीरचंद मध्य-सह-उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेल रोड, आरा को चयनित किया गया. अमीरचंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक-सह-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के वरीय उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह ‘विमल’ के सहयोग से कन्वेंशन हेतु व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया.
बताते चलें कि कन्वेंशन आयोजित करने हेतु बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संंघ (गोपगुट) एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा (NFWT) के तत्वावधान में बिहार के सांंगठनिक जिलों में 4 अगस्त से शुरु होकर 1सितंबर- 2019 तक का शिड्यूल राज्य स्तर से जारी किया जा चुका है. उपरोक्त कन्वेंशन में मुख्य वक्ता के रुप में संंघ के महासचिव, राज्य उपाध्यक्ष एवं राज्य सचिव स्तर के पदधारक प्रत्येक जिलों में निर्धारित शिड्यूल के अनुसार उपस्थित रहेंगे. बैठक के माध्यम से भोजपुर जिले के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से अपील की गई कि दिनांक 04.08.2019 को पूर्वाह्न 11 बजे अमीरचंद विद्यालय, जेल रोड आरा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर नई शिक्षा नीति-2019 की समीक्षा एवं शिक्षा बचाओ रथ यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका को प्रदर्शित करने करें. भोजपुर जिले के कन्वेंशन में मुख्य वक्ता के रुम में नागेंद्र सिंह, महासचिव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट), सुनिता सिन्हा, राज्याध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा (NFWT) बिहार-सह-जिलाध्यक्ष, गोपगुट, नालंदा एवं ब्रजराज चौधरी प्रमंडल सचिव, (गोपगुट) भागलपुर रहेंगे. कन्वेंशन की सफलता को लेकर आहूत बैठक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के जिला सचिव, धर्म कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष, देव कुमार सिंह, जिला संयुक्त सचिव, डा. मनोज कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे.




By Nikhil

Related Post