मुंबई,5 जून. टेलीविजन इतिहास के फेमस सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले मशहुर एक्टर गूफी पेंटल का आज निधन हो गया. महाभारत में कौरवों को हौसला देने वाले महाभारत की लंबी लड़ाई तक उनका साथ देने वाले जिंदगी की अपनी लड़ाई मे ही हार गए. लंबे समय से बीमार चल रहे गूफी पेंटल ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. बताते चलें कि गुफी पेंटल मामा शकुनी के किरदार में इस कदर फिट हो गए थे कि उनको आम जिंदगी में भी लोग उनके असली नाम से कम और शकुनी मामा के नाम से ज्यादा सम्बोधित करते थे. गुफी पेंटल की मौत की खबर से न सिर्फ टीवी जगत बल्कि सिनेमा जगत भी आहत है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गलियां जैसे आज वीरान हो गयी.

गुफी पेंटल ने अपनी पहचान टीवी शो ‘महाभारत’ के शकुनी मामा के तौर पर बनाई थी. जिनके बच्चे, बूढ़े और युवा सभी फैन थे. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी थी. वे टेलीविजन में आने से पूर्व सेना में थे. गुफी पेंटल के भाई अमरजीत पेंटल एक्टर थे और वे उनसे पहले से ही बॉलीवुड का हिस्सा थे. अपने भाई को फ़िल्म इंडस्ट्री में देख गूफी पेंटल भी मुंबई आ गए और एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की. फिर पहचान ऐसी बनी कि किरदार का नाम ही लोगों के जुबान चढ़ गया.




गूफी पेंटल अपनी बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहाँ उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी. हालाँकि डॉक्टरों ने उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन जिंदगी की सांसे तो कहा गया है कि कहीं और से तय होती हैं और जिंदगी से जंग लड़ रहे गुफी पेंटल साहब ने आज मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. वे 78 के थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में होगा.

Related Post