रेलवे परिसर से ले उड़े पत्रकार की मोटरसाइकिल
नही करती है GRP गाड़ियों के चोरी का FIR दर्ज
आरा, 19 अप्रैल. पिछले एक साल में एक भी गाड़ी चोरी नही होने का रिकॉर्ड करने का दावा करने वाले आरा GRP का भंडाफोड़ आज उस वक्त हो गया जब रेलवे स्टेशन परिसर से आज प्रभात खबर के फोटोग्राफर रजनीकांत मिश्रा उर्फ दीना मिश्रा की गाड़ी ही चोरों ने गायब कर दी. कवरेज के लिए आरा रेलवे स्टेशन गए दीना मिश्रा ने स्टेशन परिसर में अपनी हीरो Passion Pro B R 03M 95 00 खड़ी की.
जब खबर कवरेज के बाद वापस लौटे तो उनकी गाड़ी वहां से गायब थी. वापस लौटने के बाद जब उन्होंने गाड़ी को उक्त जगह नही पाया तो काफी खोजबीन की. लेकिन अंत मे परेशान होकर GRP थाने पहुंचे और शिकायत GRP से की. GRP का जवाब हैरान करने वाला था उसने FIR दर्ज करने की जगह गाड़ी की खोजबीन की बात कही और अगर शाम तक गाड़ी नहीं मिलने पर FIR दर्ज करने की बात कही. यह पहली घटना नहीं है यहां हर रोज नाक के नीचे गाड़ी चोरी होने के बाद GRP अपनी गलती छिपाने के लिए रिपोर्ट नहीं लिखती है. यही कारण है कि पिछले एक साल में GRP ने अपने आप को क्लीन घोषित किया है कि रेलवे परिसर से कोई गाड़ी ही चोरी नही होती. अब देखना दिलचस्प होगा कि GRP पुलिस पत्रकार की गाड़ी खोज पाती है या FIR दर्ज कर चोरो पर ठोस कदम उठाती हैया फिर खुद पर गर्व ही करती है कि सालों से स्टेशन से कोई चोरी नही हुई.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट