लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. अहले सुबह से ही पटना के सभी घाटों पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ देखी गयी. चार दिन का महापर्व छठ महिलायें निर्जला उपवास रख कर पूरी आस्था के साथ करती हैं और आज व्रती महिलायें भात दाल कड्डू का प्रसाद बना के सभी लोगों को खिलाती है.




देखिए कैसे लोग उमड़ पड़े हैं पटना के गायघाट पर नहायखाय के लिए-

पटना सिटी से अरुण

Related Post