मानसून से पहले सभी नालों और मेनहोल की दो बार सफाई का निर्देश

पटना।। मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मंत्री ने नगर निकाय क्षेत्रों में जल निकासी हेतु सभी बड़े नाले, छोटे नाले, अंडरग्राउण्ड नाले, कैचपिट एवं मेनहोल की सफाई से संबंधित प्रथम चरण का कार्य दिनांक 31.05.2024 तक निश्चित रूप से कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि 10 जून तक दूसरे चरण का Mop up Round अवश्य कराया जाए.

प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी को वीडियो कॉफ्रसिंग में नहीं जुड़ने तथा बगैर अनुमति के अवकाश में रहने के लिए उनसे स्पष्टीकरण एवं उनके वेतन का भुगतान बंद करने का निदेश दिया गया. मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को एक कैलेण्डर के अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्यों को Implement कराने का निदेश दिया.




बैठक में मंत्री ने निदेश दिया कि किसी भी नगर निकाय में कोई भी मेनहोल खुला नहीं रहना चाहिए. इससे संबंधित कोई भी दुर्घटना नहीं होनी चाहिए. यदि कोई मेनहोल खुला है तो लाल रंग के मार्किंग से उसे इंगित करने का निदेश दिया. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि व्यवसायिक स्थल, स्टेशन, बस स्टैण्ड, नगर निगम का कार्यालय, मेयर का कार्यालय, नगर निगम में आने वाले लोगों के लिए बैठने की जगह इत्यादि की सफाई होनी चाहिए क्योंकि आमलोगों का ध्यान पहले इन स्थानों पर ही जाता है. इन जगहों पर सफाई कराने से नगर निगम कार्यालय की आमजनों के बीच अच्छी छवि बनेगी.

pncb

    By dnv md

    Related Post