नगरपरिषद फुलवारीशरीफ, पटना का लाभ का बजट पारित

By Nikhil Feb 16, 2018 #phulwarisharif
नगर परिषद फुलवारीशरीफ का वर्ष 2018 -19 का लाभ बजट पारित,
हर वार्ड में वार्ड कार्यालय तथा ओल्डऐज हाउस का निर्माण,
शहरी गरीब के विकास के लिए 29% से अधिक होगें खर्च.
फुलवारीशरीफ (अजित)। नगर परिषद फुलवारीशरीफ का वर्ष 2018 -19 का लाभ का बजट  गुरूवार को निर्वाचित मंडल ने सर्वसम्मती से पारित कर दिया.  इस बार के बजट में विशेष तौर पर हर वार्ड में वार्ड कार्यालय एंव ओल्डऐज होम, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. इस के अलावे कुल प्रस्तावित राशि का 29% से अधिक राशि शहरी गरीब  के विकास पर खर्च की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुये नगर सभापति मो0 आफताब आलम ने बताया कि नगरपरिषद फुलवारीशरीफ के वित्तीय वर्ष 2018-19 की अनुमानित प्रारंभिक अवशेष राशि 1,45,82,357.71 रूपये एवं अनुमानित आय 94,42,16,761.57 रूपये है. जिसकी कुल अनुमानित आय 95,87,99,119.28 (पंचान्वे करोड़ सतासी लाख निनान्वे हजार एक सौ उन्नीस रूपये एवं अठाईस पैसे) है एवं कुल अनुमानित व्यय राशि 95,07,29,223.55 (पंचान्वे करोड़ सात लाख उन्तीस हजार दो सौ तेईस रूपये एवं पचपन पैसा) है. अतः यह बजट 80,69,895.72 लाभ का है जिसमें से कुल बजट का 29.2% यानि करीब 27 करोड़ 99 लाख रूपये शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा पर खर्च करने का प्रावधान है.
इस मौके विधायक श्याम रजक ने नगरपरिषद के बजट को स्वागत किया है. यह बजट विकास की ओर ले जाना वाला है. यह बजट पारदर्शी और वास्तविक है. इस बजट में विशेष कर शहरी गरीब के विकास के लिए बजट का 29% खर्च होगें.  इस अवसर पर नगर उपसभापति आशा कुमारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान, नवल किशोर नैयर, रशीदा खातून नईम, जेबा प्रवीण फैज, संजय प्रसाद, बबीता देवी समेत अन्य वार्ड पाषर्द तथा कर्मी र्मौजद थे. उल्लेखनीय यह है कि पूरा बजट सीए अमित बसाक ने तैयार किया था.

By Nikhil

Related Post