नाबालिग की मौत बनी रहस्य

By om prakash pandey May 10, 2018

नाबालिग की गला दबाकर हत्या

रात से ही गायब युवती का शव खेत से बरामद




गैंगरेप की जताई जा रही संभावना

कोइलवर, 10 मई.कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी वीरेन्द्र चौधरी के 16 वर्षीय लड़की कंचन कुमारी के मंगलवार की रात से गायब होने व 12 घंटे बाद घर से दूर बैंगन के खेत में शव पाए जाने को लेकर आज सुबह से ही पूरे इलाके में अफरातफरी मची रही. स्थानीय लोग प्रेम प्रसंग में किसी युवक द्वारा बहला फुसला कर खेत मे ले जाने व अपने साथियों के साथ गैंगरेप की संभावना जता रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने कहा कि लाख नियमों को कड़े किये जाने के बावजूद इस तरह की घटना पर अंकुश नही लग पा रहा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह से ही पचैना बाजार पर सड़क जाम कर दिया जिससे सक्कड़ी-जमालपुर सड़क पर यातायात ठप्प हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची कोइलवर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाता रहा पर स्थानीय ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

इधर पुलिस ने घटनास्थल से लड़की की मोबाइल बरामद की है जिसमे किसी की तस्वीर होने की आशंका जताई गई है. इधर तसवीर दिखाने की बात पर भी स्थानीय ग्रामीणों ने खासा हंगामा मचाया. बहरहाल,पुलिस शांति कायम कर शव का अंत्यपरीक्षण कराना चाहती है जिससे संभावित गैंगरेप व हत्या की वारदात से पर्दा उठ सके.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post