चार- चार लाख रुपये की मुआवजा की दी गई राशि
बिहार की राजधानी पटना में नाव हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है. आपदा विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आठ में सात की स्थिति खतरे से बाहर है. हादसे में मारे गए लोगों के नाम –
देवरिया (यूपी) के भूलन प्रजापति,बगेन(बक्सर)के सोनू कुमार,महेंद्रू के माता खुदी लेन (पटना) के राजा कुमार,मीठापुर, बिहटा के विपुल कुमार,महेंद्रू, पटना के नेवू शाह,बिहारी बिगहा, पंडारक की रूपा देवी,मैरवा, सीवान की शांति देवी,लहेरिया सराय, दरभंगा की अर्पिता उर्फ फुदकी,महेंद्रू, पटना की अनुष्का उर्फ लाडो,बैरिया, गोपालपुर, पटना के आदित्य राज,मुन्नाचक, पटना के ज्ञान शरण,चौक शिकारपुर, पटना सिटी के अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, फतेहपुर, सोनबरसा, सीतामढ़ी के अभिषेक कुमार,महेंद्रू , पटना की आरती देवी,भैरवगंज, प. चंपारण के सृजन कुमार,गोरारी, रोहतास के अनुरंजन कुमार उर्फ बिट्टू,भरगावां , अररिया के दिलशाद आलम,लहेरिया सराय, दरभंगा की अंजली,दुमका, झारखंड के प्रियनाथ मर्मू,भूतनाथ रोड, कंकड़बाग के प्रियांशु रंजन,भभुआ के धीरज कुमार,नीरज कुमार, नैन्सी कुमारी, नितेश कुमार की मौत नाव दुर्घटना में होने की पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने की है साथ ही इनके परिजनों को चार- चार लाख रुपये की मुआवजे के रूप में दे दिए गए हैं.