दीक्षांत समारोह में बच्चों को दिया गया रिपोर्ट कार्ड

मुजफ्फरपुर।। पूरे बिहार में सरकारी स्कूल के बच्चों को उनकी रिपोर्ट कार्ड के साथ पुरस्कार भी दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग एवं शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के तहत जिले के बोचहा प्रखंड के मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए.

अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा विभाग एवं विद्यालय अधिक क्रियाशील हुए हैं. इस तरह के सकारात्मक कार्यक्रम पहले प्राइवेट विद्यालयों में ही होते थे. परंतु आज के सरकारी विद्यालय, दृष्टि एवं परिणाम दोनों में अब बेहतर हुए हैं. इससे आम आदमी, गरीब एवं वंचित वर्ग का भी शिक्षालयों में सहभागिता बढ़ेगी. इसका अनुकूल परिणाम विशेष रूप में समाज के गरीब तबके की शैक्षिक स्थिति पर होगा.




विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता सिर्फ उन्हें अनुशासित मार्गदर्शन देने की हैं.

समारोह के दौरान वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्र वितरण किया गया तथा सभी बच्चों को मेडल , कॉपी , कलम एवम अन्य शैक्षणिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में रघुवीर पासवान , आनंद मोहन , वीणा कुमारी , यशपाल कपूर , स्मृति , श्वेता कश्यप , नम्रता कुमारी , प्रेम राज , प्रगति राय , प्रकाश कुमार , रंजीत कुमार शर्मा , निशा ,प्रतिभा कुमारी , शाहिद उज्जम , मिथिलेश कुमारी , खुशबू आदि शिक्षकों सहित काफी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित थे.

pncb

By dnv md

Related Post