मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट का दावत-ए-इफ्तार

By Nikhil Jun 4, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)। रविवार को पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट द्वारा दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. दावत-ए-इफ्तार पार्टी के इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद अखिलेश सिंह, विधान पार्षद अशोक चौधरी, विधायक अशोक राम, विधायक भाई वीरेंद्र, विधायक मदन मोहन तिवारी, विधायक शकील अहमद खां, नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक इजहार अहमद, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुये शामिल
इस दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरीक हुए. इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबू कैसर ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया तथा उनको गुलदस्ता, टोपी एवं अंगवस्त्र भेंट किया. इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा की.
इस समारोह में नीतीश कुमार ने खुद को महागठबंधन के नेताओं से दूरी बनाए रखा. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से भी उन्होंने अपने को अलग रखा. खास बात यह रही कि एक ही सोफे पर दोनों अलग-अलग किनारों पर बैठे नजर आए.




By Nikhil

Related Post