प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा की ह’त्या के सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की हुई पहचान

आक्रोशित परिजन व समर्थकों ने किया हंगामा

सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेलगाम, भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा: नेता प्रतिपक्ष




सड़क जाम प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, नीरज कुमार बबलू समेत एनडीए के कई विधायक और परिवार वालों को इंसाफ का भरोसा दिलाया

हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो विधानसभा में बीजेपी विधायक करेंगे धरना प्रदर्शन

प्रॉपर्टी डीलर के घर में गोलीबारी का सीसीटीवी सामने आया

कई बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिखाई पड़े

फुलवारी शरिफ ।। पटना के फुलवारी शरीफ में प्रॉपर्टी डीलर के घर गोलियों से भून कर तांडव मचाने वाली घटना में मंटू शर्मा की मौत हो गई. गोलीबारी में जख्मी मंटू शर्मा की मौत वारदात के रात ही पारस अस्पताल में हो गई थी जबकि पिता सुधीर शर्मा और भाई छोटू शर्मा का पारस में इलाज चल रहा है. हालांकि दिन में एक बार मंटू शर्मा के पिता सुधीर शर्मा के भी मौत की अफवाह उड़ी थी जिसे बाद में उनके परिवार वालों और पुलिस वालों ने गलत करार दिया. फिलहाल मंटू शर्मा के पिता सुधीर शर्मा का इलाज पारस में चल रहा है और वह वेंटिलेटर पर हैं जबकि उनके भाई की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.

दूसरे दिन सुबह में आईजीआईएमएस में मंटू शर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रशासन परिवार वालों के हवाले कर दिया. इसके बाद परिवार वाले मंटू की लाश के साथ घर के सामने मुख्य सड़क पटना खगौल को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. हत्या के विरोध में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर आदि जलाकर आगजनी करना शुरू कर दिया. सड़क जाम हंगामा से शहर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ रहा आक्रोशित लोगों की मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. साथ में लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों की करवाई की मांग भी करते रहे. करीब 12:30 बजे दिन से लेकर 5:30 बजे तक पटना खगौल मुख्य मार्ग को दोनों की लाश के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन के दौरान वहां नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू बिधायक संजय सरावगी पवन यादव समेत बीजेपी के कई विधायक पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के परिवार वलों और समर्थकों को आश्वासन दिया है कि सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें अन्यथा बीजेपी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी.
परिवारवालों के मुताबिक मृतक मंटू शर्मा के दो बेटियां और एक बेटा है जिनमें एक बेटी मेडिकल व दूसरी बेटी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करती है जबकि तीसरा बेटा मोनू भी पढ़ाई कर रहा है. प्रॉपर्टी डीलर मृतक मंटू शर्मा की मां की पहले ही मौत हो चुकी है.

बता दें कि मंगलवार को रात करीब सवा नौ बजे पटना खगौल मुख्य मार्ग बीएमपी 16 के सामने सबजपुरा कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर बीती रात गोलियों की बौछार कर मंटू शर्मा उनके पिता सुधीर शर्मा और छोटे भाई छोटू शर्मा को गोलियों से भून कर फरार हो गए थे. अपराधियों की गोली छलनी मंटू शर्मा की मौत पारस अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. इस हत्याकांड को जमीन के कारोबार से जुड़े विवाद में अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना के अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मृतक के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर भी अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में लगा सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की गोलीबारी और पूरी घटना कैद हो गई. बुधवार को जब प्रशासन और लोगों ने मंटू शर्मा के घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो आधा दर्जन से अधिक संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर बेखौफ होकर जिस तरीके से गोलीबारी कर मंटू की हत्या कर दी उससे स्पष्ट पता चलता है कि अपराधियों को लाइनर की भूमिका में कोई न कोई करीबी आदमी का हाथ जरूर है. सीसीटीवी फुटेज में मंटू शर्मा के साथ हाथापाई धक्का-मुक्की कभी फुटेज है इसके अलावा मंटू शर्मा के छोटे भाई का अपराधियों के साथ मारपीट भी देखा गया है . बताया जा रहा है कि कुल 16 सीसीटीवी कैमरा मंटू शर्मा के घर में और आसपास लगा हुआ है जिनको फूटेज निकालकर स्पेशल टेक्निकल सेल और पुलिस टीम अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है.
फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा की हत्या मामले में गोलीबारी करने वालों का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखे गए बदमाशों में कुछ की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी अपराधियों का पहचान उजागर नहीं किया जा रहा है. इस हत्याकांड के अनुसंधान के बाद ही पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा. फिलहाल कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संभव हो कि हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है. एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जमीन व्यवसाय से जुड़ा विवाद समेत अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है.

प्रॉपर्टी डीलर मंटू की हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव समेत कई विधायक और पारस अस्पताल में पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दें नेताओं ने पीड़ित के परिवार वालों को ढाढस बनाते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करवाने और इंसाफ दिलाने की बात कही है.

पूरी खबर पढ़ें –

Ajeet

By dnv md

Related Post