दो हफ्ते में पांच गुना बढ़ा बिहार में संक्रमण
मुंगेर में कोरोनावायरस ने शतक पूरा कर लिया है. रविवार को मुंगेर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 102 तक पहुंच गई. वहीं बिहार में अब 516 कोरोनावायरस मरीज हो गए हैं. हालांकि इनमें से 119 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक मुंगेर में 7 नए मामले सामने आए हैं. इनके अलावा औरंगाबाद में भी 5 मरीज मिले हैं. वही अरवल में एक और मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
पिछले 2 हफ्ते का बिहार का आंकड़ा
20 अप्रैल को बिहार में करीब सौ मरीज थे
24 अप्रैल को 200 से ज्यादा मरीज
27 अप्रैल को तीन सौ से ज्यादा मरीज
29 अप्रैल को 400 से ज्यादा मरीज
03 मई को 500 से ज्यादा मरीज हो गए.
आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 हफ्ते में ही बिहार में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 100 से 500 के पार हो गया. यानि 5 गुना संक्रमण बढ़ा है पिछले 2 हफ्ते में. इसलिए बेहतर यही हो कि लॉक डाउन का लोग कड़ाई से पालन करें. बिहार में बढ़ते आंकड़ों के कारण ही बिहार सरकार ने तीसरा लॉक डाउन और सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है.
राजेश तिवारी