मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को भगदड़ मचने से 22 लोगों की जान चली गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10-10.30 बजे ऑफिस जाने वालों की भीड़ पुल से क्रॉस कर रही थी. इसी दौरान हो रही बारिश के कारण भी बड़ी संख्या में लोग ब्रिज पर जमा थे. इसी बीच फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. घायलों को KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.
हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. 5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से और 5 लाख रुपये रेलवे की ओर से दिये जाएंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के KEM अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. KEM अस्पताल की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर- 022-24107000, 24136051, 24107020, 24131419
हादसे के बाद रेलवे पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पुल काफी कमजोर था और इसकी मरम्मत के लिए कई बार रेलवे को लिखा गया था.