मुंबई, 19 दिसम्बर. मुंबई में बुधवार को नेवी के स्पीड बोट और नीलकमल नाम के एक फेरी में टक्कर हो गयी जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. तेजी से आ रही स्पीड बोट के टक्कर के बाद नाव पलट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी जिसमें 3 नेवी और 10 आम लोग शामिल हैं. नाव में कुल 110 लोग सवार थे.
बताते चलें कि सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक मुंबई में एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक कई फेरी चला करती है जिसमें बैठ पर्यटक एलिफेंटा और मुंबई के विभिन्न स्थानों तक भ्रमण करते हैं. इस हुए भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों और नेवी ने लोगों को बचाने में अपनी जी-जान लगा दी. लेकिन 13 लोगों ने अपनी जान गँवा दी.
PNCB