कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार) के तहत मध्य विद्यालय काजीचक, कोईलवर, भोजपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय में तथा विद्यालय के आसपास जोखिमों की पहचान कर सूची तैयार की गई. इस क्रम में आपदा सुरक्षा की वार्षिक योजना का स्वरूप तैयार किया गया. विद्यालय की चहारदीवारी, विद्यालय के दो जर्जर कमरो की मरम्मति, परिसर के बगल में बांस के पत्तों की सफाई, परिसर में लगे जलजमाव को रोकने की व्यवस्था, चापाकल के पानी निकास की व्यवस्था, शौचालय के टूटे हुए टंकी की मरम्मति सहित अन्य से संबंधित योजना बनाई गई.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कोईलवर के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समितियों का बैठक आहुत किया जाना था. इसके तहत मध्य विद्यालय काजीचक में कमली देवी की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2018 में प्राप्त, पोशाक-छात्रवृत्ति, समग्र शिक्षा की राशि के नियमानुकूल व्यय की समीक्षा तथा शैक्षणिक वर्ष 2019-20 हेतु पाठ्यपुस्तक की राशि का छात्र-छात्राओं के खाता में अगले सप्ताह हस्तांतरण का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव, संगीता देवी, सदस्य रेशमा बानो, माया देवी, मदीना खातून, आरती देवी सहित, प्रभारी प्रधानाध्यापक, लालदेव वर्मा, शिक्षक, राजाराम सिंह “प्रियदर्शी”, अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार और कमाल अशरफ रिजवी उपस्थित थे.