वीआईपी ने किया महागठबंधन से किनारा

महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा हो गई है . बड़ी खबर है. कांग्रेस को 70 सीटें मिली हैं जबकि वाम दलों को 29 सीटें महागठबंधन में मिली है और इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर लड़ेगी, इसमें वीआईपी और जेएमएम को दी जाने वाली सीटें शामिल हैं. कांग्रेस और सभी दलों ने घोषणा की है कि उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे. हालांकि इस पूरी कवायद पर सवाल खड़े कर दिए विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही मुकेश साहनी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मुकेश सहनी मंच से बोले कि उनके पीठ में छुरा घोंपा गया है उन्हें 25 सीट और डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर मिला था लेकिन उनके साथ धोखा किया गया है इतना कहकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए. मुकेश साहनी ने राजद पर कई और आरोप भी लगाए हैं मुकेश साहनी का दावा है कि वे इस बारे में पूरा खुलासा रविवार को करेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि मुकेश सहनी रालोसपा बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं और डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं.




इधर जानकारी के मुताबिक महागठबंधन में वीआईपी के निकलने के बाद अब 142 सीटों पर राजद खुद चुनाव लड़ेगा जबकि 2 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी जाएंगी इसके अलावा 70 सीटें कांग्रेस और 29 सीटें लिफ्ट के खाते में गई है. मुकेश साहनी प्रकरण के कारण फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की लिस्ट भी आज जारी नहीं हो पाई. महागठबंधन रविवार को फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकता है.

pncb

By dnv md

Related Post