मुकेश साहनी के भविष्य का फैसला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश साहनी ने गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दी है. हालांकि इसके पहले भी वे कहते रहे हैं कि बिहार एनडीए और खासकर मंत्रिमंडल में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से हैं और अब आगे वे मंत्रिमंडल में और बिहार एनडीए में रहेंगे या नहीं इसका फैसला भी नीतीश कुमार ही करेंगे.
दरअसल इस बात की चर्चा जोर शोर से थी कि वीआईपी के तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद अब मुकेश सहनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है. विधान परिषद सदस्य के रूप में मुकेश साहनी का कार्यकाल 21 जुलाई को खत्म हो रहा है. मुकेश साहनी बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री हैं अब आगे यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुकेश साहनी के भविष्य को लेकर क्या फैसला करते हैं और क्या मुकेश साहनी का विधान परिषद का कार्यकाल का विस्तार होता है या वह मंत्रिमंडल से बाहर होते हैं.
pncb