नगर आयुक्त को शराब के नशे में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी नही हुई कार्रवाई, रफा-दफा हुआ मामला
आरा, 1 मार्च. होली का असली हुडदंग तो भोजपुर मुख्यालय में आज देखने को मिला. हुडदंगियो और शराबियों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह मीटिंग करने वाले प्रशासन के मीटिंग में ही जब एक अधिकारी शराब पीकर चला गया तो हंगामा मच गया. यह अधिकारी कोई और नही बल्कि नगर आयुक्त प्रमोद कुमार थे.
मिली जानकारी के अनुसार आरा नगर निगम आयुक्त प्रमोद कुमार को शराब में नशे की हालत में भोजपुर DM ने पकड़ा और फटकारते हुए कार्रवाई की बात की. प्रमोद कुमार के पकड़े जाने की सूचना होते ही शहर में यह खबर आग की तरह फैल गयी. लेकिन मीडिया ने जैसे ही अधिकारियों से मिल खबर की पुष्टि के बारे में पूछा तो किसी अधिकारी ने कुछ भी कहना मुनासिब नही समझा. अधिकारियों ने न तो कॉल उठाये और न ही कोई जानकारी. इस बीच कई लोगों ने whatsapp पर भी मैसेज कर स्थिति जानना चाहा,पर जवाब सिर्फ AIR को मिला वह भी मजेदार. भोजपुर SP अवकाश कुमार ने आल इंडिया रेडियो को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित सूचना पुलिस को अबतक नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. हांलांकि नगर आयुक्त से बात नहीं हो सकी. अब जब खुद अधिकाारियों के पकड़ने के बाद भी पुुुलिस लिखित सूचना नही मिलने की बात करे तो मामले को खुद ही समझ जाईये.
मामले में किसी के हस्तक्षेप नही करने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई भी शुरू कर दी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह खबर जदयू के माध्यम से पहुँच गया है. मुख्यमंत्री इसपर कार्रवाई जरूर करेंगे.
ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि सूबे के मुखिया इस मामले पर क्या फरमान जारी करते हैं ? फरमान के बाद क्या ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नही.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट