मुजाहिद खान के शहीद होने पर मर्माहत

By Nikhil Feb 13, 2018

सीआरपीएफ जवान मुजाहिद खान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री मर्माहत
शहीद जवान के आश्रित को राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा अनुग्रह अनुदान
पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

 




 

 

 

 

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । श्रीनगर के करन नगर में आतंकियों से हुये मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन के कांस्टेबल, बिहार के भोजपुर में पीरो के रहने वाले मुजाहिद खान की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्हांने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा. साथ ही शहीद जवान मुजाहिद खान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

By Nikhil

Related Post