18 दिसम्बर को पटना में है ग्रांड फिनाले
आरा की सोनी को हैं बहुत उम्मीदें
मिसेज ग्लोबल बिहार 2016 के तीसरे सीजन की तैयारी में बिहार की महिलाएं दिनरात कड़ी मेहनत कर रही है. इस शो के लिए कैसे तैयार होना है रैंप पर कैसे चलना है और क्या करना है इसकी बारीकियों से रूबरू हो रही है .घर के काम काज के अलावा अपने फन का जौहर दिखाने का अवसर इन्हें मिला है. नितीश चंद्रा ब्रांड एनसी के सौजन्य से जो एक फैशन डिजाइनर है,मिसेज ग्लोबल बिहार में आरा में जन्मी और पढ़ी लिखी सोनी गुप्ता भी शिरकत कर रही है.सोनी फिलहाल पटना के एल सी टी घाट में रहती है. इस प्रतियोगिता में आने के मकसद के बारे में सोनी कहती है कि मैं अपने समाज में मैं भी ये दिखा सकूँ कि महिलाएं सिर्फ अपने घर में ही सीमित नहीं हैं वो सशक्त है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है कुछ नया कर सकती है अपने जैसी महिलाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित कर सकती है हैं.सोनी कहती हैं कि ये सिर्फ एक फैशन शो नहीं है यह महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम है जिससे जुड़ कर मुझे भी खुशी हो रही है .इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए घर परिवार और दोस्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.इस मुहिम से मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूँ ,मैं ग्रामीण परिवेश में रहनेवाली महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हूँ जो अंधविश्वास और अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं .सोनी को कविताएं लिखने का शौक है और उन्हें उम्मीद है की कविताओं के जरिए भी वे महिलाओं को जागृत कर सकती है .फिलहाल 18 दिसम्बर को होने वाले राउंड को लेकर वे तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.