दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला में करेंगे अभिनय

बोले -बक्सर के पौराणिक गौरव को लौटाने का प्रयास जारी

बक्सर: रामलीला में विश्वामित्र की भुमिका निभाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है, कि महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि से हूं और मुझे उनका अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 17 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किले के मैदान में लव कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे महर्षि विश्वामित्र का अभिनय करेंगे. बक्सर को महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महर्षि विश्वामित्र भगवान राम और उनके अनुज लक्ष्मण को अयोध्या से लाये थे. भगवान राम ने बक्सर में ही तड़का वध किया था.

रामलीला में महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाएंगे अश्विनी चौबे रामलीला में महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाएंगे अश्विनी चौबेपहले भी कर चुके हैं अभिनय: इससे पहले 2022 में भी केंद्रीय मंत्री ने महर्षि विश्वामित्र का अभिनय किया था. अपने अभिनय से अश्विनी चौबे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. दशहरे के मौके पर अश्विनी चौबे इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में भगवान राम और मां जानकी के स्वयंवर के प्रसंग के दौरान मुनि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर राजा जनक की नगरी में पहुंचे थे. यह प्रसंग अश्विनी चौबे के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिहाज से खास है.

PNCDESK

By pnc

Related Post